/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/hhhhhhhh-2025-10-29-18-25-41.jpg)
Photograph: (moradabad)
खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा जूनियर बालक क्रिकेट जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सोनकपुर स्टेडियम में कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक धीरज कुमार और मोहम्मद आसिफ (बैडमिंटन प्रशिक्षक) भी उपस्थित रहे। मैचों का संचालन अम्पायर रोहित, चन्द्र प्रकाश, आंशु एवं प्रशून ने किया, जबकि स्कोरिंग का कार्य विशाल और कृष्णा ने संभाला। प्रतियोगिता शाम 6 बजे तक चली।
टीम की ओर से यश व्यास और मौ. कैफ ने शानदार 61-61 रन की पारी खेली
पहला मुकाबला नेक्स्ट जनरेशन एकेडमी और स्टेडियम जूनियर टीम के बीच खेला गया। नेक्स्ट जनरेशन एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से यश व्यास और मौ. कैफ ने शानदार 61-61 रन की पारी खेली, जबकि पीयूष ने 26 रन और अंश व जतिन ने 14-14 रनों का योगदान दिया। जवाब में स्टेडियम जूनियर टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 67 रन ही बना सकी। टीम की ओर से उपलक्ष्य ने 21 और कुनाल ने 17 रन बनाए। नेक्स्ट जनरेशन एकेडमी के गेंदबाज अशोक व जतिन ने 2-2 विकेट, जबकि यर्थात ने 1 विकेट झटका।
नेक्स्ट जनरेशन एकेडमी ने यह मैच 127 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के मैन ऑफ द मैच यश व्यास रहे
दूसरे मुकाबले में एस.बी.एस. एकेडमी और पारकर क्रिकेट एकेडमी आमने-सामने हुए। एस.बी.एस. एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मौ. अमन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि कार्तिक और उदय ने क्रमशः 18 और 13 रनों का योगदान दिया। पारकर क्रिकेट एकेडमी के प्रत्युष ने 3 विकेट, जबकि मनीष पाल और उत्कर्ष ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पारकर क्रिकेट एकेडमी ने 13.4 ओवर में ही 123 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से मौ. अयान ने 26 रन, विनय ने 23 रन और मनीष पाल ने 22 रन का योगदान दिया। एस.बी.एस. एकेडमी के गेंदबाज मौ. अमन व तनिष्क ने 2-2 विकेट लिए। इस रोमांचक मुकाबले में पारकर क्रिकेट एकेडमी ने 32 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी के मनीष पाल रहे।
कल, 30 अक्टूबर 2025 को पहला सेमीफाइनल मैच आर.एस.डी. एकेडमी बनाम एम.पी.एस. एकेडमी के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच नेक्स्ट जनरेशन एकेडमी बनाम पारकर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर- 4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
यह भी पढ़ें: नाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी
यह भी पढ़ें: मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक, मत्स्य पालकों के कल्याण के लिए दिए निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us