/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/sdgrg-2025-10-29-17-59-29.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के एमआईटी कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शतानंद शर्मा सह. विद्यालय निरीक्षक, सुरेश चंद्र शर्मा क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी, भगवान दास जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/fdhre-2025-10-29-17-59-55.jpg)
इस अवसर पर कार्यक्रम में लोकगीत समूह, लोक नृत्य समूह, साइंस मेला, कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन और पेंटिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
- साइंस मेला
- प्रथम स्थान: सरस्वती विद्या मंदिर मुरादाबाद
- द्वितीय स्थान: समर वैली मुरादाबाद
- तृतीय स्थान: विल्सोनिया स्कॉलर होम मुरादाबाद
- लोक नृत्य समूह
- प्रथम स्थान: आकांक्षा विद्यापीठ मुरादाबाद
- द्वितीय स्थान: कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद
- तृतीय स्थान: सरस्वती विद्या मंदिर मुरादाबाद
- लोकगीत समूह गायन
- प्रथम स्थान: जे आर अग्रवाल मुरादाबाद
- द्वितीय स्थान: प्रभादेवी इंटर कॉलेज मुरादाबाद
- तृतीय स्थान: कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद
- कविता लेखन
- प्रथम स्थान: कु. अर्शी
- कहानी लेखन
- प्रथम स्थान: रिया
- द्वितीय स्थान: नैतिक
- तृतीय स्थान: अक्षत गुप्ता
- पेंटिंग
- प्रथम स्थान: सुरन्या
- द्वितीय स्थान: अमान अली
- तृतीय स्थान: अक्षत तनिषा अग्रवाल
कार्यक्रम में निर्मल द्विवेदी परियोजना निदेशक डीआरडीए मुरादाबाद के द्वारा विजयी कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उनकी प्रतिभा को और भी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर- 4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
यह भी पढ़ें: नाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी
यह भी पढ़ें: मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक, मत्स्य पालकों के कल्याण के लिए दिए निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us