/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/2e2XABoMfEFHJQmZYSvZ.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। नगर पंचायत पाकबड़ा क्षेत्र में इन दिनों हो रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। नाले की दीवारों में मानकों के विरुद्ध कच्ची ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे नाले की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कच्ची और कमजोर ईंटों का उपयोग निर्माण की गुणवत्ता से समझौता
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में सीमेंट और रेत की मात्रा संतुलित नहीं है तथा निर्माण स्थल पर मलबे जैसी सामग्री का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। पक्की ईंटों के स्थान पर कच्ची और कमजोर ईंटों का उपयोग साफ तौर पर निर्माण की गुणवत्ता से समझौता है।ठेकेदार द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में निर्माण के मानक तोड़े जा रहे हैं।नगर पंचायत के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। कच्ची और कमजोर ईंटें, नाममात्र की सीमेंट, और बिना किसी तकनीकी निगरानी के ये नाला बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले 4 बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित,एक लाख रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
यह भी पढ़ें: शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें: युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)