/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/fgrg-2025-10-03-15-38-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। "I LOVE MUHAMMAD" लिखे स्लोगन से शुरू हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर थी, खासकर मुरादाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
जिला प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं और सामाजिक हस्तियों से संवाद बनाए रखा
पुलिस अलर्ट रही, जुमे की नमाज से पहले मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं और सामाजिक हस्तियों से संवाद बनाए रखा, ड्रोन कैमरे से जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में निगरानी की गई, मस्जिदों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही, क्षेत्राधिकारी सदर सुनीता दहिया ने जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों का दौरा किया। जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज में भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। शुक्रवार की नमाज जामा मस्जिद, मंडी चौक स्थित छोटी मस्जिद, रेती स्ट्रीट की कायम वाली मस्जिद, तंबाकू वालान की मौलाना वाली मस्जिद, लाल मस्जिद, डॉक्टर एस कुमार चौराहा स्थित चूड़ी वाली मस्जिद और अन्य प्रमुख मस्जिदों में अदा की गई।
शहर के नायब इमाम मुफ्ती फहद अली ने जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा कराई, नमाज के बाद कौम की तरक्की, आपसी भाईचारे, इत्तेहाद (एकता) और मुल्क में अमन चैन की दुआ कराई गई।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया