/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/q5KE7LnQKfPeWIaiWg2D.jpg)
फोटो- कोतवाली
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दरोगा ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और सड़क से गुजर रहे राहगीरों के साथ बदतमीजी की, वर्दी पहने दरोगा की इस हरकत का विरोध लोगों ने किया। सूचना देने पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।
वर्दी पहने दरोगा ने नशे में मचाया उत्पात
नगर के कोतवाली में तैनात दरोगा रवींद्र कुमार अपने साथ दो कॉन्स्टेबलों के साथ मुख्य बाजार में तैनात थे, लेकिन डयूटी दौरान ही एसआई रवींद्र कुमार ने शराब पी ली, जब दरोगा को शराब का नशा चढ़ने लगा तो उसने बाजार में आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी की और भद्दी गालियां भी देने लगा। वहां मौजूद लोग कुछ वक्त तक तो वर्दी पहने दरोगा से उसकी हरकत का विरोध नहीं कर पा रहे थे,लेकिन मामला बढ़ने लगा तो उसकी इस हरकत का विरोध किया और विडियों भी बना लिया। और सड़क पर जाम सा लग गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
भीड़ में मौजूद किसी सख्स ने ठाकुरद्वारा सपा विधायक को सूचना देकर मामले से अवगत कराया जिसके बाद विधायक ने कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा को फोन किया और वर्दी पहने दरोगा की हरकतों के बारे में बताया, घटना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंती पुलिस ने नशे में धुत दरोगा रवींद्र कुमार को बमुशकिल किसी तरह गाड़ी में डाला और अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान