Advertisment

मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

ई-रिक्शा के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप बुधवार को कुल 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए और 3093 ई-रिक्शा का चालान किया गया।

author-image
Anupam Singh
किही

ट्रैफिक व्यवस्था में बाधक बने सीज ई-रिक्शा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था में ई-रिक्शा चलाने वाले कम उम्र चालकों के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप बुधवार को कुल 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए और 3093 ई-रिक्शा का चालान किया गया।

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद संभाग में 120 ई रिक्शा, लखनऊ संभाग में कुल 377, गाजियाबाद संभाग में 257, आगरा संभाग में 444, झांसी संभाग में 216, वाराणसी संभाग में 161, कानपुर संभाग में 277, अयोध्या संभाग में 135 और अलीगढ़ संभाग में 140  के खिलाफ चालान और सीज करने की कार्रवाई की गई। अफसरों के अनुसार शहरों में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अनाधिकृत ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इससे शहरों में मोबिलिटी भी बढ़ेगी। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
Advertisment
Advertisment