/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/DjkEi16DB9AraTddwvFj.jpg)
टूटी सड़क
महानगर स्मार्ट सिटी में आने के बाद बाहर से चमकता हुआ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, मगर अंदर से सुविधाओं के नाम पर खोखला है। घर के गली मोहल्लों में नालियां, टूटी सड़के और लटके बिजली के तार जल भराव जैसी समस्या से लोग तंग आ चुके हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/8GiZ6nfA3PYQbrYEorhy.jpg)
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 25 का जायजा लिया, तो यहां हर दो कदम पर सड़के टूटी पड़ी है और जगह जगह गंदगी पसरी हुई थी। यहां संकरी गलियों में नालियों की सफाई कम होती है, अगर होती भी है तो सफाई कर्मी कूड़ा निकालकर हफ्ते हफ्तों तक के लिए सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं, जिससे लोगों का निकलना दूबर हो जाता है। फिलहाल लोगों को इन परेशानियों के बीच ही जीना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़
सैनी धर्मशाला के पास जगह-जगह रोड उखड़ी पड़ी है
दरअसल वार्ड 25 घनी आबादी वाले क्षेत्र में से एक है। यहां सैनी धर्मशाला के पास जगह-जगह रोड उखड़ी पड़ी है, जिस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं साफ सफाई न होने की वजह गंदगी सड़कों पर पड़ी रहती है। यहां के मिल्क मुकर्रबपर में जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है जिससे बीमारियां उत्पन्न होने का भी डर बना रहता है। इतना ही नहीं लोगों के घरों के आगे जर्जर तार लटके हुए हैं मानो हादसे को दावत सी दे रहे हों।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/qOptUGPoAFrMvuvTORrm.jpg)
स्थानीय निवासी शेर अहमद का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है जिस वजह से चोट लगने का डर बना रहता है फिलहाल जिम्मेदार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/JTQRZESXngTJLpaixUG9.jpg)
स्थानीय निवासी रईसुद्दीन का कहना है कि नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती सड़कों पर कूड़ा पसरा रहता है जिस वजह से हम लोगों को गंदगी के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है फिलहाल हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/r9WH9HJVdRK2BfPv2lZN.jpg)
दुकानदार चंद्रप्रकाश का कहना है कि क्षेत्र में जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी है जिस वजह से हम लोगों को काफी समस्या होती है स्थानीय पार्षद को जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/B7m5B1nnujGVej0pGk7l.jpg)
स्थानीय निवासी भूर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में मुख्य सड़क अभी तक नहीं पड़ी है। इतना ही नहीं जगह-जगह गंदगी भी पड़ी रहती है जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/LxO2OdlESFu78f33eFF1.jpg)
स्थानीय पार्षद टीटू सिंह का कहना है कि क्षेत्र में काफी कार्य कर दिए गए हैं कई सड़कों को बनवा दिया गया है मुख्य सड़क को भी जल्द ही बनवा दिया जाएगा इतना ही नहीं वार्ड में एक शमशान घाट और पानी की टंकी बनवा दी गई है ताकि क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वार्ड में 20 से अधिक सफाई करनी है जो नियमित रूप से सफाई करने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें:तेंदुए ने किसान पर मारा झपट्टा,गंभीर रूप से घायल