Advertisment

Moradabad: बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़

बीते रविवार को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने सत्संग सुनकर लौट रही महिला के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिए गए थे। और फरार हो गए थे। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस लगातार बाइकर्स गैंग के सदस्यों को खोजने में जुटी हुई थी।

author-image
Anupam Singh
ैुीुीाुी

अस्पताल में ईलाज के दौरान बदमाश।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

बीते रविवार को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने सत्संग सुनकर लौट रही महिला के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिए गए थे। और फरार हो गए थे। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस लगातार बाइकर्स गैंग के सदस्यों को खोजने में जुटी हुई थी।देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।पुलिस को अपनी तरफ आता देख अविरल नामक बदमाश ने पुलिस टीम से बचने के लिए अवैध तमंचा निकाल लिया और भागने लगा।जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और गोली अविरल के पैर में जा लगी।जिससे वह घायल हो गया।जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर दबोचा है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक

315 बोर के कारतूस और महिला से लूटा हुआ सोने का कुंडल बरामद किया

देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फुटबॉल ग्राउंड हरथला कॉलोनी के पास दो संदिग्धों को सूचना पुलिस को मिली थी। और ये लोग क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए बदमाशों ने ही दो दिन पूर्व  मझोला थाना क्षेत्र में सत्संग से लौट रही महिला से से कुंडल छीने थे। जिसमें अविरल ने झपट्टा मारकर कुंड लूटने की घटना को अंजाम दिया था वही दूसरा बदमाश नीशू पुत्र धर्मेंद्र ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। गोली लगने से घायल हुए बदमाश अविरल को  इलाज हेतू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:तेंदुए ने किसान पर मारा झपट्टा,गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक डिस्कवर बाइक, एक अवैध तमंचा, 315 बोर के कारतूस और महिला से लूटा हुआ सोने का कुंडल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:नगर निगम का कारनामा, एक व्यक्ति की मौत के बनाये तीन-तीन मृत्यु प्रमाण पत्र

Advertisment
Advertisment