/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/dfg-2025-10-03-08-31-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दशहरा पर्व की धूम रही। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा रावण का वध करने के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले को जलाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए।
भगवान श्रीराम द्वारा कुंभकरण और रावण का वध दिखाया गया
ठाकुरद्वारा नगर के कमालपुरी मार्ग स्थित मेला स्थल पर दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने जमकर खरीदारी की और खेल खिलौनों का आनंद लिया। युद्ध स्थल में श्री राम और रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध का मंचन किया गया। लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध और भगवान श्री राम द्वारा कुंभकरण और रावण का वध दिखाया गया।
दशहरा मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरे से निगाह रखी गई और मेला मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। मेला कमेटी के प्रबंधक अवनीश शर्मा, शरद पूठिया, दिनेश पूठिया और अन्य श्रद्धालु गण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया