/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/sdg-2025-10-03-12-49-13.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत होने के अलावा समाज में नफरत का माहौल भी पैदा हुआ है
बिलारी के गांव सतारन निवासी भाजपा नेता किशनपाल सिंह की ओर से बृहस्पतिवार को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि सतारन गांव निवासी रेहान और फैजान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। दोनों युवकों द्वारा ऐसा करने से हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत होने के अलावा समाज में नफरत का माहौल भी पैदा हुआ है।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया