Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत: रेल क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए, सुबह घर से टहलने निकले थे

Moradabad: मुरादाबाद में रेलवे क्रासिंग को क्रास करते समय 70 साल के मूकबधिर बुजुर्ग की कुचलकर मौत हो गई। मृतक का घर घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में रेलवे क्रासिंग को क्रास करते समय 70 साल के मूकबधिर बुजुर्ग की कुचलकर मौत हो गई। मृतक का घर घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है। स्थानीय लोगों ने पहचान के बाद परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजन जिंदगी बचाने की आस में आनन-फानन में बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा थाना कटघर इलाके के गोविंद नगर रेलवे क्रासिंग का है।

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा 

शनिवार करीब 11 बजे थाना कटघर इलाके के गोविंद नगर गली नंबर 5 ब्लॉक बी के रहने वाले 70 साल के मूकबधिर अजय मेहरोत्रा पुत्र स्वर्गीय बाबूराम महरोत्रा घर से किसी काम के लिए निकले थे। तभी उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर गोविंद नगर रेलवे क्रासिंग को पार करते समय ट्रेन से कुचल गए। मृतक के भतीजे अंकित ने बताया कि उनके चाचा बोल और सुन नहीं पाते थे। हादसे के चश्मदीद लोगों ने उन्हें बताया कि, रेलवे क्रासिंग को पार करते समय ट्रेन सामने से आ गई। जैसे ही उन्होंने ट्रेन को देखा तो वो घबराकर लड़खड़ाए और वहीं गिर गए और हादसे का शिकार हो गए।

स्थानीय लोगों ने उनकी पहचान कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन जिंदगी बचाने की आस उम्मीद में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भतीजे अंकित ने बताया कि उनके चाचा मूकबधिर थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। वो उनके बड़े भाई हरिओम मेहरोत्रा के साथ रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

Advertisment

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment