/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/mjmjmjm-2025-06-25-12-37-44.jpg)
कांवड़ यात्रा से पहले निरीक्षण और सुधार कार्य Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ भी होगा। कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न स्थानों तक पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ट्रांसफार्मरों के चारों ओर लकड़ी व बांस की बैरिकेडिंग की जाए
अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने जानकारी दी कि बिजली विभाग ने दिल्ली रोड से लेकर गजरौला और बिजनौर जिले की सीमा तक हाईवे पर निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को गजरौला तक निरीक्षण किया गया, जबकि मंगलवार को कांठ रोड होते हुए बिजनौर सीमा तक का भ्रमण किया गया। बिजली विभाग की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। खुले ट्रांसफार्मरों के चारों ओर लकड़ी व बांस की बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि बारिश के दौरान करंट से किसी को खतरा न हो। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों पर सात फीट की ऊंचाई तक पॉलीथिन लगाई जाएगी, जिससे भीगने की स्थिति में भी खतरा न रहे।
इसके अलावा जर्जर तारों को बदला जाएगा और एलटी व हाईटेंशन लाइनों को ऊंचा किया जाएगा। एचटी लाइनों की गार्डिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। टेंटों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मंदिरों और मुख्य मार्गों का भ्रमण कर सभी आवश्यक तैयारियों की निगरानी करें। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी और हर आवश्यक उपाय पहले से सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता
यह भी पढ़ें: हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)