Advertisment

Moradabad: आपातकाल सिर्फ इतिहास नहीं, कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण : भूपेन्द्र चौधरी

Moradabad: भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर ‘काला दिवस’ के रूप में याद किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर ‘काला दिवस’ के रूप में याद किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "आपातकाल गांधी परिवार की उस सोच का परिचायक था जिसमें स्पष्ट हो गया था कि उनके लिए पार्टी और सत्ता केवल परिवार के लिए है, देश और संविधान के लिए नहीं।

आपातकाल को केवल इतिहास की एक घटना न समझे

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि 25 जून 1975 को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था तब पूरे देश में संविधान, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया गया था। लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया मीडिया पर सेंसरशिप लगाई गई और विपक्षी नेताओं की आवाज़ को दबा दिया गया। उन्होंने कहा कि आज भले ही कांग्रेस में चेहरे बदल गए हैं, लेकिन तानाशाही प्रवृत्ति और सत्ता का लोभ जस का तस बना हुआ है।  यह जरूरी है कि आज की पीढ़ी आपातकाल को केवल इतिहास की एक घटना न समझे, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता का एक प्रमाण माने  चौधरी ने कहा। उन्होंने दावा किया कि आज भी कांग्रेस के नेतृत्व में वही तानाशाही सोच देखने को मिलती है, जिसे इंदिरा गांधी ने 1975 में व्यवहार में लाया था। चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे आपातकाल की भयावहता को जानें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में आपातकाल की 50वीं बरसी को 'काला दिवस' के रूप में मना रही है और विभिन्न जिलों में जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि देशवासी यह न भूलें कि किस तरह लोकतंत्र को एक परिवार के हितों के लिए बंधक बना लिया गया था। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीदों और लोकतंत्र की रक्षा में लड़ने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment
Advertisment
Advertisment