Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में रामलीला का भावपूर्ण मंचन: सीता हरण और शबरी संवाद ने दर्शकों को भावुक किया

Moradabad: मुरादाबाद के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में दर्शकों ने सीता हरण, शबरी संवाद और राम-हनुमान मित्रता को जीवंत रूप में देखा।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में दर्शकों ने सीता हरण, शबरी संवाद और राम-हनुमान मित्रता को जीवंत रूप में देखा। मंच पर कलाकारों ने जैसे ही रामचरितमानस की चौपाई "हा लछिमन तुम्हार नहिं दोसा, सो फलु पायउं कीन्हेउं रोसा" बोली, दर्शक भावुक हो गए।

रामलीला मंचन में सीता हरण का मार्मिक दृश्य

कलाकारों ने बताया कि रावण साधु का वेश धारण कर आता है और माता सीता भिक्षा देने जाती हैं। रावण असली रूप में आकर सीता का हरण करता है। सीता हरण देख भक्तों की आंखें भर आईं। रामलीला में कलाकारों ने दिखाया कि रावण द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार मारीच स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी में विचरण करने लगता है।

इस मौके पर रामलीला कमेटी की ओर से सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, रोहित बंसल, प्रदीप बंसल, पारस बंसल, संदीप बंसल, अतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। रामलीला का मंचन श्री रामलीलामैनेजिंग कमेटी मुरादाबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है l 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हुई

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी तलब

Advertisment

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जिला युवा कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में चंद्रशेखर आजाद ने बरेली की घटना को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Advertisment
Advertisment