Advertisment

Moradabad: शांति और सफाई पर ज़ोर, बकरा ईद से पहले प्रशासन ने कसी कमर

Moradabad: सीओ ने स्पष्ट कहा कि कुर्बानी केवल उन्हीं स्थलों पर की जाए जो प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए हैं। खुले में या सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करना प्रतिबंधित रहेगा।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।बकरा ईद पर्व को लेकर अगवानपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील की कि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए।

सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करना प्रतिबंधित

वाईबीएन
क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता Photograph: (MORADABAD )

सीओ ने स्पष्ट कहा कि कुर्बानी केवल उन्हीं स्थलों पर की जाए जो प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए हैं। खुले में या सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कुर्बानी के बाद उत्पन्न मलबे को खुले में न फेंका जाए, बल्कि निर्धारित स्थानों पर सुरक्षित तरीके से निस्तारण किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर निगम सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखेगा और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में किसी तरह की बाधा न आने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को देने की अपील की।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धार्मिक नेताओं और नगर पंचायत अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे हर संभव सहयोग करेंगे ताकि त्योहार शांति और भाईचारे के साथ संपन्न हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी

यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर

यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment