Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

Moradabad: एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कय्यूम नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। वो पहले भी गोकशी की घटनाओं में जेल जा चुका है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में शुक्रवार शाम जंगल में गाय काटने की प्लानिंग कर रहे एक गैंग के साथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में गोकशी गैंग के एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। जबकि एक इंस्पेक्टर भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है।

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कय्यूम नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है

मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी के जंगल में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच ये मुठभेड़ शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे हुई। एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कय्यूम नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। वो पहले भी गोकशी की घटनाओं में जेल जा चुका है। शुक्रवार को कय्यूम की प्लानिंग अपने गैंग के साथ मिलकर फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने की थी। इसके पहले ही पुलिस टीम के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने कय्यूम को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कय्यूम को पैर में गोली गली और वो मौके पर ही औंधे मुंह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

एसपी सिटी का कहना है कि पकड़ा गया कय्यूम पुत्र यासीन खानपुर लक्खी गांव का रहने वाला है। वह एक गैंग बनाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता है। गैंग रात में जंगल में प्रतिबंधित पशुओं का काटने का काम करता है। बीते दिन भी इस गैंग ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मूडिया मलूकपुर में गौवंशीय पशु का कटान किया था। तभी से पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी थी।

शुक्रवार शाम सिरसखेड़ा गांव के पास गश्त कर रही मूंढापांडे की पुलिस टीम को सूचना मिली कि मूडिया मलूकपुर के जंगल में गोकशी की घटना करने वाला गैंग शिवपुरी के जंगल में है। गैंग फिर से ऐसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। यह सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शिवपुरी के जंगल में पहुंची। वहां पुलिस की कय्युम (45 साल) से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कय्यूम को पैर में गोली लगी है। जबकि मूंढापांडे थाने के निरीक्षक अपराध जितेन्द्र कुमार भी गिरने से घायल हो गए। इंस्पेक्टर को भी जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Advertisment

SP सिटी ने बताया कि गैंग जंगल में प्रतिबंधित पशुओं को काटने के बाद दुकानों पर उनका मीट बेच देता था। जिन भी दुकानों से गोमांस बेच जा रहा था उनके बारे में भी पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। SSP सतपाल अंतिल ने इस गैंग के बाकी सदस्यों को टीमें बनाकर अरेस्ट करने और गोमांस बेचने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार करने के सख्त पुलिस को दिए हैं l 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत

यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में

Advertisment
Advertisment