Advertisment

Moradabad: लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

Moradabad: ट्रेन में मिली तीन लड़कियों के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस मामले में पिंकी, सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराने वाले गिरोह के सदस्यों से मझोला पुलिस की शुक्रवार की देर रात करीब 11:00 बजे मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी अवनीश यादव और विजय ठाकुर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मुख्य सरगना सचिन मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कांबिंग कर रही है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के भी बाजू में गोली लगी है। उसका भी उपचार चल रहा है। दोनों आरोपी इलाज के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। साथ ही कहा कि भीख मांगना मंजूर है पर देह व्यापार नहीं करेंगे।

पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी

ट्रेन में मिली तीन लड़कियों के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस मामले में पिंकी, सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की गिरोह के सदस्य मझोला इलाके के हर्बल पार्क के पास खड़े हैं। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए विजय ठाकुर और अवनीश यादव निवासी कांशीराम नगर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि, गैंग का सरगना सचिन मौके से फरार हो गया।जबकि, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के बाजू में भी गोली लगाई है। 

कान पकड़कर माफी मांगी। कहा-भीख मांगना मंजूर है लेकिन, देह व्यापार नहीं करेंगे

जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल में इलाज के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने दोनों आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए, इतना ही नहीं कहने लगे कि भीख मांगना मंजूर है लेकिन, देह व्यापार नहीं करेंगे। हालांकि, एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि तुम्हारी बाकी जिंदगी जेल में कटेगी। 

दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, सरगना सचिन फरार

Advertisment

सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सिविल लाइंस पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। फरार सरगना सचिन के लिए पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी विजय ठाकुर, काशीराम नगर थाना मझोला और अवनीश यादव, काशीरामनगर अमरोहा जिले के अमरोहा देहात थाना के गांव केसूपुरा निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव

यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी

Advertisment
Advertisment