Advertisment

Moradabad: योग दिवस पर मुरादाबाद में दिखा जोश और जागरूकता, कंपनी बाग बना योग की पाठशाला

Moradabad: सुबह मुरादाबाद का कंपनी बाग परिसर योग के रंग में रंगा नजर आया। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां आयोजित भव्य योग कार्यक्रम किया गया

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कंपनी बाग परिसर में भव्य योग कार्यक्रम Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सुबह मुरादाबाद का कंपनी बाग परिसर योग के रंग में रंगा नजर आया। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां आयोजित भव्य योग कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार, नोडल अधिकारी पार्थ सारथी सेन शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक रितेश गुप्ता ठाकुर रामवीर सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारी और आमजन शामिल हुए।

इस बार का थीम "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" पर था 

वाईवीएन
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कंपनी बाग परिसर में भव्य योग कार्यक्रम Photograph: (Moraadabad)

कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर आधारित इस आयोजन में योग प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों  पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास करवाया और इनके लाभ भी समझाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाखापत्तनम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी यहां किया गया, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में योग को तनावमुक्त जीवन का माध्यम बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन में संतुलन भी लाता है। उन्होंने योग को रोजमर्रा की आदत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में योग को बढ़ावा देने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण, समाजसेवी, छात्र और बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment