Advertisment

Moradabad: खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

Moradabad: जिला अस्पताल मुरादाबाद में हर महीने औसतन 14,500 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। खासतौर से बच्चों में कुपोषण की समस्या तेजी से उभर रही है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

जिला अस्पताल Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  जिला अस्पताल मुरादाबाद में हर महीने औसतन 14,500 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। खासतौर से बच्चों में कुपोषण की समस्या तेजी से उभर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह खून की कमी (एनीमिया) है, जो बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास पर गंभीर असर डाल रही है।

9,000 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे इलाज के लिए आते हैं

बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार अस्पताल में पहुंचने वाले बच्चों में से लगभग 40 प्रतिशत का वजन और लंबाई उम्र के अनुसार कम पाई जाती है। यह सीधे तौर पर कुपोषण और एनीमिया की ओर इशारा करता है। जिला अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि ओपीडी में हर महीने करीब 9,000 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे इलाज के लिए आते हैं। इनमें अधिकांश मामलों में खून की कमी देखी जा रही है।

गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात तक प्रभावित

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान पोषण की कमी और आयरन की भारी कमी के कारण जन्म लेने वाले बच्चे भी पहले दिन से ही कुपोषण की गिरफ्त में आ जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यदि गर्भवती महिला एनीमिया से पीड़ित होती है, तो नवजात को भी शुरुआत से ही पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता।

सरकारी योजनाओं का लाभ सीमित

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कुपोषण से निपटने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां, अन्न प्राशन कार्यक्रम, पोषण मिशन, टीएचआर वितरण आदि शामिल हैं। लेकिन इन योजनाओं का लाभ सीमित वर्ग तक ही पहुंच पा रहा है। कई बार पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठते हैं।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में विशेष रिपोर्ट तलब की है। जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोषाहार वितरण, एनीमिया जांच और उपचार की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विशेष पोषण जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी बनाई जा रही है।

विशेषज्ञों की राय

बाल रोग विशेषज्ञ का कहना है, “बच्चों में कुपोषण का मूल कारण एनीमिया है। जब शरीर में खून की कमी होती है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है और बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है। समय रहते इलाज न होने पर यह स्थिति गंभीर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा

यह भी पढ़ें: गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और  प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी

यह भी पढ़ें: किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Advertisment

Advertisment
Advertisment