Advertisment

Moradabad: कल से शुरू होगा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए 2334 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

author-image
Avik Kumar
ीाुपीापीाुप
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए 2334 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल आज इन शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

मूल्यांकन कार्य पांच केंद्रों पर शुरू हो होगा,235 शिक्षकों को डीएचई बनाया जाएगा

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य पांच केंद्रों पर शुरू हो जाएगा, जो की दो अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिका जचने के लिए पारकर इंटर कॉलेज आर्य इंटर कॉलेज हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है वही इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसके अलावा 235 शिक्षकों को डीएचई बनाया गया है। बताया कि मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उत्तर पुस्तिका के स्ट्रांग रूम में निकलने से लेकर मूल्यांकन के बाद कॉपी जमा  करने तक के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार हर मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को परिचय पत्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं को मूल्यांकन केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी केंद्रों की निगरानी  डीआईओएस कार्यालय से होगी। यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक

यह भी पढ़ें:तेंदुए ने किसान पर मारा झपट्टा,गंभीर रूप से घायल

Advertisment
Advertisment