Advertisment

Moradabad:जनपद में पांच केंद्रों पर होगा मूल्यांकन, दो हजार से अधिक शिक्षक जांचेंगे उत्तर पुस्तिका

जनपद में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जाचने के लिए पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन पांचो केंद्रों पर लगभग 2500 के आस पास शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे।  

author-image
Avik Kumar
विुुुू

परिक्षा देकर निकलती छात्राएं ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

जनपद में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जाचने के लिए पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन पांचो केंद्रों पर लगभग 2500 के आस पास शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे।  

बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च को समाप्त होने जा रही है, मगर शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए अभी से अपनी कमर कस ली है। इस बार पांच केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया जाएगा,जिसमें लगभग 2500  शिक्षक अपने दायित्व को बखूबी से निभाएंगे।

पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए,सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पांच केंद्र बनाकर भेजे गए हैं,जिसमें महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, आर एन इंटर कॉलेज, पार्कर इंटर कॉलेज, जीजू हिंदी इंटर कॉलेज और हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया।

Advertisment

इन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएगी। उन्होंने कहा फिलहाल परीक्षाएं कल समाप्त हो जाएगी। इसके बाद ही बताया जा सकता है कि कुल कितनी पुस्तिका शिक्षक जांचेंगे।इन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

यह भी पढ़ें:डीएम ने दिव्यांगों में बांटे ट्राइसाइकिल

यह भी पढ़ें:परीक्षा देने के बाद होली के रंगो के साथ रंगी स्कूल की छात्राएं

Advertisment
Advertisment