/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/jHFlLOtN5Q3gqSpDj5D5.jpg)
फोटो-सिविल थाना Photograph: (वाईबीएन )
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोप में गार्ड सत्यवीर की कोर्ट में सुनवाई और फैसले से पहले ही भीड़ ने दर्दनाक सज़ा दी है। यहां अधेड़ का मुंह काला कर उसे शहर की सड़कों पर घुमाया गया। भीड़ ने आरोपी की इस कदर पिटाई की, कि उसके दोनों हाथ तोड़ दिए। इतना ही नहीं उसे कई जगह से गंभीर घाव भी दिए हैं। आरोपी को पिटाई से आंख में भी चोटें आई हैं। जबकि,शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। पुलिस ने आरोपी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/TFUUIET464oN04WkzmNg.jpg)
ये था मामला
थाना क्षेत्र के मुरादाबाद क्लब के सामने चाय का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड सत्यवीर पर अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसी घटना से नाराज मासूम के परिजनों ने आरोपी गार्ड का मुंह काला किया और उसको बेल्टों से पीटते हुए थाने ले गए।
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिता