/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/vIPOOkkbpHJES1dqRMcW.jpg)
थाना मझोला Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के मिलन विहार निवासी और एक निर्यात फर्म की संचालिका मानसी गुप्ता ने अपने ही पति और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति श्रय गुप्ता और ससुर अरविंद गुप्ता उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गय
मानसी गुप्ता ने मझोला थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी बीते कई दिनों से उसे कॉल और अन्य माध्यमों से धमका रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को वह ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें पिता-पुत्र उसे धमकाते हुए सुने जा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)