Advertisment

Moradabad: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

Moradabad: देहरी गांव निवासी मुन्ना लाल के अनुसार, उनके घर का गैस सिलेंडर खत्म हो गया था जिसे बदलकर उन्होंने नया सिलेंडर लगाया। सिलेंडर जोड़ने के बाद जैसे ही गैस स्टोव चालू किया रेगुलेटर ने अचानक आग पकड़ ली।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: घर के सिलेंडर में लगी अचानक आग (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर बदलते वक्त अचानक आग लग गई। समय रहते घर मालिक की सूझबूझ और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया 

देहरी गांव निवासी मुन्ना लाल के अनुसार, उनके घर का गैस सिलेंडर खत्म हो गया था जिसे बदलकर उन्होंने नया सिलेंडर लगाया। सिलेंडर जोड़ने के बाद जैसे ही गैस स्टोव चालू किया रेगुलेटर ने अचानक आग पकड़ ली। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तुरंत रसोई से सिलेंडर को आंगन में शिफ्ट कर दिया और फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी सतर्कता के साथ आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि समय रहते कार्रवाई हो गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

स्थानीय लोगों ने मुन्ना लाल की सूझबूझ की सराहना की जिससे आसपास के घरों और लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलेंडर से जुड़ी सावधानियों का हमेशा ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी के जश्न के बीच चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

यह भी पढ़ें:हाइटेक पुलिस के साथ हाइटेक हुए बदमाश, बदला जुर्म करने का तरीका

यह भी पढ़ें:आयुष्मान योजना के नाम पर सरकारी खजाने में सेंधमारी,जांच की जद में आए कई अस्पताल

Advertisment

यह भी पढ़ें:महिला की हत्या से सनसनी, मौके से चाकू और अवैध तमंचा बरामद

Advertisment
Advertisment