/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/ts3pJlEINKqdT2LGiUoD.jpg)
बारिश से मुरादाबाद के लोगों को मिली राहत Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिल ही गई। आज अचानक हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र का मौसम बदल दिया। बारिश की पहली फुहार गिरते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।
बारिश को देख किसानों के चेहरों पर भी राहत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/UIzOEJirCEQaOF3Z3x5K.jpg)
लोगों ने घरों की छतों और बालकनियों में निकलकर बारिश का आनंद लिया। बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं तेज गर्मी से बेहाल किसानों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान लौट आई क्योंकि इस बारिश से खेतों को भी फायदा मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में गिरावट से अब लोगों को गर्म हवाओं और लू से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी के जश्न के बीच चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर
यह भी पढ़ें:हाइटेक पुलिस के साथ हाइटेक हुए बदमाश, बदला जुर्म करने का तरीका
यह भी पढ़ें:आयुष्मान योजना के नाम पर सरकारी खजाने में सेंधमारी,जांच की जद में आए कई अस्पताल
यह भी पढ़ें:महिला की हत्या से सनसनी, मौके से चाकू और अवैध तमंचा बरामद