Advertisment

Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Moradabad: रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी कई गांव रोशनी के लिए तरसते रहे। बिजली ना आने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।रविवार की रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी कई गांव रोशनी के लिए तरसते रहे। बिजली ना आने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। शहर के कई मोहल्लों में बिजली के उपकरणों में फॉल्ट होने के कारण कई मोहल्लों में सात से आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से होने के कारण कई मोहल्लों में पानी की भी किल्लत बनी रही।

बारिश के चलते कई जगहों पर  रखे ट्रांसफार्मरो में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। इसके बाद अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।वहीं मोहल्ला भूड़ा का चौराहा और प्रिंस रोड के बीच रखे ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर फुंकने से सुबह सात बजे बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है।

किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली

छजलैट थाना क्षेत्र के हजारों किसानों को बिजली नहीं मिली है। इसी के चलते गन्ने की फसल खराब होने की कगार पर है। इसकी शिकायत उपखंड भिकनपर पर तैनात जेई प्रमोद शर्मा से की गई लेकिन उनके द्वारा भी किसानों से ठीक से बात नहीं की गई।

वाईबीएन
किसान तरुण Photograph: (moradabad )
Advertisment

 किसान तरुण ने बताया कि गन्ने की फसल सूख रही है। पिछले बीस दिनों से ट्यूबवेल की बिजली नहीं मिली है। जेई से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने भी टालमटोल कर दी। पता नहीं कब तक बिजली आएगी।

वाईबीएन
रोहित चौधरी Photograph: (moradabad )

 किसान रोहित चौधरी ने बताया कि जेई का व्यवहार बहुत गलत है। किसानों से ठीक से बात करनी चाहिए। अगर किसान परेशान है तो अपनी समस्या तो बता सकता है। जेई का कहना है कि अपने घर से लाकर दूं क्या बिजली। ये गलत है

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

Advertisment
Advertisment