Advertisment

Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

मुरादाबाद से लखनऊ जा रही ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: मुरादाबाद जंक्शन

फोटो: मुरादाबाद जंक्शन(वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद लखनऊ रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को वृद्ध के गिरने की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में हुआ हादसा

घटना कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया हाल्ट पर हुई।जहां पर एक बुजुर्ग उम्र लगभग 70 वर्ष ट्रेन से सफर कर रहे थे। बुजुर्ग ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और उनका पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन से बुजुर्ग को गिरता देख ट्रेन के गार्ड ने संबंधित थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

सोशल मीडिया के माध्यम से कराई जा रही मृतक की शिनाख्त

वहीं घटना पर कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन के गार्ड के द्वारा सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वृद्ध के हाथ पर भगत लिखा हुआ है, सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment