मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मझोला थाना पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह मुकदमा डीआईजी के आदेश पर मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी सोमवीर सिंह की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें सोमवीर ने कूटरचित दस्तावेज और फर्जी आधार कार्ड से किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके उसके जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी सोमवीर ने सोमवार को डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी एक जमीन गांव मैनाठेर में है, जिसका वह सहखातेदार है। इस जमीन में उसका 130 वर्गमीटर हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार
यह हैं बड़े जालसाज
आरोप लगाया कि भगतपुर के गांव परशुपुरा बाजे निवासी अजय चौहान, हरियाणा के गुरुग्राम जिले के लक्ष्मन विहार निवासी शक्ति सिंह, उसकी पत्नी प्रियंका, नागफनी के दौलतबाग निवासी चंद्र प्रकाश, संभल के नखासा थाना के गांव रहटोल निवासी जितेंद्र कुमार व सचिन राघव, मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर निवासी जितेंद्र, एकता कालोनी निवासी अंगद मिश्रा, जयंतीपुर निवासी अतवीर सिंह, संभल के रहटोल निवासी जितिन कुमार, सूरजपुर निवासी नीतू कुमार, मझोला के नेता कालोनी जयंतीपुर निवासी शिव किशोर, सिविल लाइंस क रेलवे कालोनी लोकोशेड पुलकित शर्मा, बरेली के सुभाषनगर मीरगजंज शाही निवासी अनुपम सिंह, गुरुग्राम के लक्ष्मन विहार निवासी शक्ति सिंह और मझोला के गागनवाली मैनाठेर निवासी संजय ने उसके साथ धोखाधड़ी और जालसाजी की है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब
जमीन पर कब्जा देने का दबाव भी बनाया
पीड़ित सोमवीर के अनुसार आरोपियों ने मिलकर उसके नाम पते का गलत इस्तेमाल करके कूटरचित दस्तावेजों की मदद से 527.18 वर्ग मीटर जमीन का सात अलग-अलग बैनामा कर दिया, जबकि उसकी जमीन मात्र 130 वर्ग मीटर ही है। सोमवीर के अनुसार उसने न तो कोई जमीन बेची और ना ही किसी से पैसे लिये । इसके बावजूद फर्जी बैनामा करके आरोपी कई बार उसके घर आए और जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए दबाव बनाया। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर 17 नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया गया है।