/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/dg-2025-09-24-15-57-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के आंबेडकर पार्क में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लूटने की तैयारी चल रही है और गन्ने का उचित भाव नहीं मिल रहा है। एमएसपी कानून की मांग अब भी अधूरी है।
सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की फसलों के दाम तय करने की बजाय उन्हें मुकदमों में फंसाने का काम किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है, जिससे किसानों और आम जनता की परेशानियां बढ़ रही हैं। टिकैत ने बेरोजगारी के मुद्दे को भी गंभीर बताया और कहा कि लगातार युवा बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
आजम खां की रिहाई पर दिया बयान
महापंचायत में टिकैत ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की रिहाई पर भी टिप्पणी की और कहा कि आजम खां को अभी और कुछ समय काटना पड़ेगा। उनका दिन 2027 के बाद आएगा। नेताओं ने साफ कहा कि जब तक एमएसपी कानून नहीं बनेगा और किसानों की फसलों के दाम सुनिश्चित नहीं होंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महापंचायत में किसानों ने जोरदार नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को उठाया ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l
यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l
यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l