/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/frry-2025-09-23-22-01-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत की थीम पर कलाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है।
जनपद स्तर पर 29 सितंबर 2025 को प्रतियोगिता चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज में होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी - जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12), सीनियर वर्ग (स्नातक और परास्नातक), और सामान्य वर्ग। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 25 सितंबर 2025 तक और जनपद स्तर पर 29 सितंबर 2025 को चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद में होगी।
प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 51,000 रुपये, 21,000 रुपये और 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन पत्र 27 सितंबर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप