/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/sdg-2025-09-23-17-35-31.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में एक दिवसीय सांकेतिक भाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिसकर्मियों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेटर ने प्रतिभागियों को सांकेतिक भाषा की बुनियादी जानकारी दी
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सांकेतिक भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुलिस बल को दिव्यांगजन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना था। बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेटर ने प्रतिभागियों को सांकेतिक भाषा की बुनियादी जानकारी दी और संवाद के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया।
कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह सहित पुलिस लाइन में तैनात समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने इसे एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।
पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन से सामाजिक समावेश की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। इससे पुलिसकर्मियों में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी और वे उनके साथ बेहतर तरीके से संवाद कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
ह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप