Advertisment

Moradabad: किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर से आए किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

जिलाधिकारी अनुज सिंह Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर से आए किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

भुगतान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी 

वाईवीएन
किसान दिवस का आयोजन Photograph: (moradabad)

किसानों ने प्रमुख रूप से गन्ना मूल्य भुगतान में देरी नहरों में पानी की आपूर्ति बाधित होने छुट्टा पशुओं की समस्या खाद वितरण में अनियमितता और विद्युत आपूर्ति संबंधी परेशानियों को उठाया। जिलाधिकारी ने बेलवाडा और बिलारी चीनी मिल के प्रबन्धकों से गन्ना भुगतान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा और चेतावनी दी कि किसानों के भुगतान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सिंचाई विभाग को मौके पर जाकर निरीक्षण करने व बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल आपूर्ति सीमित है तो इसकी जानकारी शासन को दी जाए ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

निरीक्षण कर तुरंत मरम्मत कराने के आदेश 

सरकारी ट्यूबवेलों की खराबी की शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ट्यूबवेल यांत्रिक या विद्युत कारणों से बंद हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त कर चालू किया जाए। हाईटेंशन विद्युत लाइनों के ढीले तारों पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर तुरंत मरम्मत कराने के आदेश दिए। वहीं छुट्टा पशुओं की समस्या पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नारायणपुर देवा और स्योंडारा के पशु चिकित्सालयों में दवा और चिकित्सकों की अनुपलब्धता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों से इलाज के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत पर भी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सचिव एमडीए अंजुलता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल

यह भी पढ़ें: शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी

Advertisment
Advertisment
Advertisment