Advertisment

Moradabad: फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी सुविधाओं का लाभ

Moradabad: प्रदेश सरकार की ओर से जिले के 3 लाख 14 हजार 859 किसानों की 4 मई तक फार्मर रजिस्ट्री कराई जानी है। जबकि अब तक लगभग एक लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता अब तक जिले के 50 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। इसमें शासन ने उपनिदेशक कृषि और विकास खंड से संबंधित अधिकारियों व राजस्व विभाग के लेखपालों के लिए गांवों में शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन तीनों ही विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से अब तक 50 प्रतिशत भी फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो पाया है। हालांकि 4 मई तक जिले के तीन लाख से अधिक किसानों की रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जाना था। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को सरकार की कोई सुविधा नहीं मिल सकेगी। 

Advertisment

जिले के तीन लाख से ज्यादा किसानो को मिलेगा लाभ 

प्रदेश सरकार की ओर से जिले के 3 लाख 14 हजार 859 किसानों की 4 मई तक फार्मर रजिस्ट्री कराई जानी है। जबकि अब तक लगभग एक लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है।4 मई तक जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाएगी उन्हीं किसानों सरकार की किसान संबंधित योजनाओं का लाभ मिलेगा। जो फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाए वह सभी सरकार की किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। उप निदेशक कृषि के कार्यालय के साथ जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों और तहसील के लेखपालों को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने की जिम्मेदारी तय की थी। जिसको लेकर सरकार बेहद गंभीर है। उपनिदेशक कृषी ने बताया की खंड विकास स्तर और तहसील स्तर पर लेखपालों  को प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया था।जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर बरती गई लापरवाही के कारण लक्ष्य के आधे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का काम नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि किसान भी इस कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

Advertisment

यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में

Advertisment
Advertisment