/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/gbgb-2025-07-14-12-15-26.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जोया टोल प्लाजा पर रविवार देर रात फास्टैग रिचार्ज को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टोलकर्मियों ने मुरादाबाद के चार युवकों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिसमें कार मालिक का कंधा टूट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
बहस के दौरान लाठी-डंडों से हमला बोल दिया
घायल युवकों ने थाना जोया में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 15 टोलकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों का आरोप है कि फास्टैग की रकम कटने के बावजूद टोलकर्मियों ने जबरन रोककर विवाद किया और बहस के दौरान लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान कार मालिक के कंधे में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
टोल प्लाजा पर आए दिन विवाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि जोया टोल प्लाजा पर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। फास्टैग को लेकर अव्यवस्था और कर्मचारियों का रूखा व्यवहार अक्सर विवाद की वजह बनता है। पुलिस ने फिलहाल नामजद और अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें: शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें: युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति