Advertisment

moradabad: टाउन हॉल विद्युत केंद्र में फाल्ट, घंटों 8 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप

moradabad: जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली विभाग के उपकरण भी जवाब देने लगे हैं। महानगर में आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट हो रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

टाउन हॉल विद्युत केंद्र में फाल्ट Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली विभाग के उपकरण भी जवाब देने लगे हैं। महानगर में आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट हो रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को टाउन हॉल विद्युत केंद्र में अचानक फाल्ट आ जाने से करीब 8 हजार उपभोक्ताओं को चार घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी।

सीटीपीटी उपकरण में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई

सोमवार दोपहर 12 बजे टाउन हॉल विद्युत केंद्र में लगे सीटीपीटी उपकरण में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण पूरे विद्युत केंद्र की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे रेती स्ट्रीट, चौमुखा पुल, टाउन हॉल, कटरा नाज, मानपुर, ताड़ीखाना, कोतवाली अमरोहा गेट समेत दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में अंधेरा छा गया। भीषण गर्मी के बीच घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एसडीओ टाउन हॉल ने बताया कि सीटीपीटी उपकरण में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई थी। विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करने का कार्य शुरू किया और शाम चार बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी गई।

स्थानीय निवासी इरम खान ने बताया कि बिजली कटौती के कारण पूरे दिन पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। घरेलू कार्यों में भी काफी दिक्कतें आईं। लोगों ने जल्द स्थायी समाधान की मांग की है ताकि गर्मी में इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: नशे में धुत भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री ने वर्तमान मंडल मंत्री को जड़े थप्पड़,बीच बचाव कराने आए मंडल अध्यक्ष से भी अभद्रता

यह भी पढ़ें: Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment