/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/OHR5u28opFv3eWRFE60K.jpg)
गोमती नगर समेत कई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित Photograph: (social media)
नगर कांठ व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 33 केवी लाइन की मरम्मत के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इसलिए लोग पानी की टंकी भर लें और अपनी दैनिक दिनचर्या को निपटा ले । बिजली विभाग के एसडीओ कांठ सचिन रस्तोगी ने बताया कि शनिवार को विद्युत लाइनों का अनुरक्षण कार्य तथा आगामी गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलने हेतु 33 केवी लाइन की मरम्मत एवं लाइन के निकट के पेड़ की टहनियों की कटाई छटाई का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रसूलपुर गुर्जर से पोषित 11/केवी पोषक पेली बिश्नोई, कस्बा उमरी, उमरी देहात, रसूलपुर, ईस्ट, नवादा, नया गांव, काजीपुरा, खलीलपुर से संबंधित निजी नलकूप सहित विद्युत आपूर्ति प्रातः10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने सभी जरूरी कार्य समय से निपटा लें।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर