Advertisment

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के भाई का निधन, नहीं पेश हुईं कोर्ट में

छह साल पुराने मामले में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को आज मुरादाबाद कोर्ट में हाजिरी लगानी थी। मगर गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं।

author-image
Anupam Singh
अििह

जया प्रदा की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

छह साल पुराने मामले में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को आज मुरादाबाद कोर्ट में हाजिरी लगानी थी। मगर गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। उनकी वकील ने हलफनामा लगाया कि जया प्रदा के भाई का निधन हो गया है। अब वह अगली पेशी पर पेश होंगी।
मुरादाबाद में अश्लील टिप्पणी केस में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। छह साल पहले रामपुर लोकसभा में जीते आजम खां के सम्मान में मुरादाबाद के मुस्लिम कालेज में समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपाइयों के मंच से फिल्म अभिनेत्री पर अश्लील टिप्पणी की गई। इसका आडियो वायरल होने पर रामपुर के समर्थक ने आजम खां , अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया। इस केस की मुरादाबाद की अदालत में चल रहीं हैं। अदालत ने बयान दर्ज कराने को लेकर जया प्रदा के कोर्ट में पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए। गुरुवार को सुनवाई के चलते पीड़िता को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकाँल कराने थे। पर जया प्रदा के भाई के निधन के चलते गुरुवार को अदालत नहीं आ सकीं। जया प्रदा की ओर से अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने कोर्ट ने आने को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई का कहना है कि अदालत में उपस्थित न होने का कारण भाई के निधन से व्यस्तता बताया गया। अब अगली तारीख पर केस की सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

Advertisment

 यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

Advertisment
Advertisment