Advertisment

Moradabad: दहेज हत्या में चार महिलाओं सहित 9 पर एफआईआर दर्ज

Moradabad: थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव मुड़िया जैन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया

author-image
shivi sharma
थाना सोनकपुर

MORADABAD Photograph: (वाईबीएन )

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव मुड़िया जैन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पति, ससुर, सास समेत कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों में विवाह तय कराने वाली एक महिला बिचौलिन भी है।

Advertisment

दहेज़ के लिए  मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे 

टांडा क्षेत्र के मोहल्ला दुलीवाला निवासी ताराचंद ने बताया कि उसकी बहन कांति (28) की शादी करीब तीन साल पहले जसवीर पुत्र रामचंद्र निवासी मुड़िया जैन से हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज लाने की बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। ताराचंद के अनुसार 9 जून की सुबह कांति के ससुराल से कॉल आया कि उसकी तबीयत खराब है। परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि कांति की मौत हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और हत्या का आरोप लगाया।

शिकायत के आधार पर थाना सोनकपुर पुलिस ने पति जसवीर, ससुर रामचंद्र, सास हरनंदी, जेठ महेंद्र, जेठानी सोमती, जेठ सुरेश, जेठानी संतोष, देवर जोगेश और शादी में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाली महिला नीलम के खिलाफ दहेज हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सोनकपुर ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें:घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

Advertisment
Advertisment