/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/DERNEPvhGG73ql2PkIU0.jpg)
शान अस्पताल में बीते दिनों मजदूर के मासूम बच्चे की मौत के मामले में परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक डॉ. खालिद के खिलाफ पाकबड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शान हेल्थ केयर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल किया सील
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित शान अस्पताल में मंगलवार रात मजदूर यूनुस ने अपने गोद लिए आठ माह के बेटे कासिम को भर्ती कराया था। जहां बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल संचालक डॉ. खालिद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें:Moradabad:कार सवार बदमाशों ने किया नाबालिग का अपहरण,घटना सीसी कैमरे में कैद
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अस्पताल को सील कर दिया था। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर डॉ. खालिद के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु, भक्तों ने बाबा संग खेली फूलों की होली
यह भी पढ़ें:भोजपुर के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या