Advertisment

Moradabad: गौकशी के आरोप में नौ लोगों पर एफआईआर,तीन गिरफ्तार

कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर जैतवाडा में कुछ लोगों द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई। इसके बाद इन लोगों ने मांस को पोटलियों में भर कर रख दिया।

author-image
Roopak Tyagi
पुलिस को गिरफ्त में गौतस्कर

पुलिस को गिरफ्त में गौतस्कर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर जैतवाडा में कुछ लोगों द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई। इसके बाद इन लोगों ने मांस को पोटलियों में भर कर रख दिया। यहां के एक किसान की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि छः लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

कुंदरकी पुलिस ने किसान की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज

अहमदनगर जैतवाडा के रहने वाले विजयपाल खेती किसानी करते हैं। जंगली जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए अक्सर रात में खेतों पर जाते हैं। देर रात भी विजयपाल अपने भाई राजपाल और भतीजे अजय के साथ खेतों पर गए हुए थे। जहां पर जंगल से अजीब आवाजें आने पर किसानों ने वहां जाकर देखा तो कुछ लोग वहां बैठे थे जोकि गौवंशीय मांस को पोटलियों में बांध कर ले जाने की फिराक में थे। जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे तो सारे लोग वहां से भाग गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके से पहुंचकर पोटलियों में बंधा हुआ मांस जब्त कर लिया है साथ ही मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पुलिस को मिली है।

1234566585
कुंवर आकाश सिंह एसपी देहात

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को जैतवाडा के जंगलों में गौवंशीय पशु की हत्या की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया गया।यहां से कुछ पोटलियों को कब्जे में लिया गया है।जिसमें मांस भरा हुआ है। एक मोटरसाइकिल भी पुलिस को मौके से मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि छः लोग अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: सड़कों पर खतरा बने शराबियों पर कसेगी नकेल , पुलिस ने बनाई ये रणनीति

यह भी पढ़ें:आईपीएल टूर्नामेंट मैच, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में

यह भी पढ़ें:आप क्या सो रहे थे इंस्पेक्टर साहब,जब हो रहा था अवैध निर्माण

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब

crime news moradabad news
Advertisment
Advertisment