/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/eAR0g6kuhI8rSu6jzqXF.jpeg)
आग को बुझाते फायर बिग्रेड कर्मचारी
मुरादाबाद के पीली कोठी चौराहे के पास खाली पड़े प्लॉट में अचानक आग लग गई,प्लॉट में कचरा और झाड़ियां फैली हुई थी।आग लगने से आसपास के लोग सहम गए।रास्ते से गुजर रही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को देखकर अपना दस्ता रोक लिया और आग बुझाने में जुट गए।
फायर बिग्रेड की सूझबूझ से टला हादसा
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
आग लगने की ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बोनी एनी पब्लिक स्कूल के सामने खाली पड़े प्लॉट की है. जहां पर काफी से समय से कचरा और झाड़ियां फैली हुई थी,उसमें अचानक आग लग गई आग लगने के बाद राहगीर जुटना शुरू हो गए । इतने में ही आईटीआई कॉलेज से ड्यूटी खत्म करके आ रही फायर की टीम ने आग को देखकर अपनी टीम के साथ आग बुझाने में जुट गई।फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।अगर फायर बिग्रेड समय से ना पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत
फायर बिग्रेड कर्मचारी ने दी जानकारी
फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी काविंद्र ने बताया कि हम आईटीआई से ड्यूटी करके लौट रहे थे तभी देखा कि यहां मार्केट के पास आग लगी हुई है,फायर ब्रिगेड का आग बुझाने का ही कार्य है,इसलिए हमने अपनी गाड़ियों को रोककर पहले आग बुझाई,ये आग खाली पड़े प्लॉट में लगी थी साथ ही बताया कि किसी राहगीर ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दी होगी उसी की चिंगारी से आग लगी होगी ।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी