Advertisment

moradabad: गरीब मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

moradabad: शनिवार की रात भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव नरेंदरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गरीब मजदूर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

गरीब व्यक्ति की झोपड़ी में अचानक आग लग गई Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शनिवार की रात भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव नरेंदरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गरीब मजदूर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी झोपड़ी सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

रात करीब 10 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित वीर सिंह (52 वर्ष), पुत्र स्व. रामस्वरूप, मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था, तभी रात करीब 10 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। पड़ोसियों की चीख-पुकार सुनकर जब तक परिवार के लोग जागते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

झोपड़ी में रखा राशन, कपड़े, बर्तन, करीब तीन कुंतल गेहूं और ₹14,700 नगद समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी और बाद में नेपा चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक स्तर पर राहत पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment