Advertisment

आज रविवार को रमजान का पहला रोजा

सऊदी अरब में पहला रोजा शनिवार का रखा गया। इसीलिए यहां पर पहला रोजा आज रविवार का है। रमजान के महीने में रोजे और इबादत को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम समाज में एक उत्साह दिखाई पड़ रहा है।

author-image
Anupam Singh
िहीरए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

रमजान का महीना आरंभ हो चुका है। आज रविवार को रमजान का पहला रोजा हुआ। शनिवार की रात्रि से इशा की नमाज के बाद कुरान शरीफ हिफ्ज किए हुए हाफिजों के द्वारा क्षेत्र की सभी मस्जिदों में कुरान शरीफ सुनने का सिलसिला तरावीह के माध्यम से आरंभ हुआ, इसके साथ ही क्षेत्र की मस्जिदों के साथ-साथ मुस्लिमों घरों में भी औरतों एवं बच्चों की इबादत का विशेष सिलसिला भी शुरू हुआ। 

यह भी पढ़ें:नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर भाकियू नेताओं और टोल कर्मियों में पुलिस के सामने मारपीट

सहरी में बनने वाले पकवानों एवं रोजा खोलने के लिए इफ्तार में खाने के लिए खजूरों एवं फलों की दुकानें भी सुरजन नगर तथा शरीफ नगर के बाजारों में शनिवार शाम से ही सजनी आरंभ हो गईं। क्षेत्र के रोजेदारों ने रमजान में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की भी खरीदारी की। सऊदी अरब में पहला रोजा शनिवार का रखा गया इसीलिए यहां पर पहला रोजा रविवार का है। 

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश

Advertisment

रमजान के महीने में रोजे और इबादत को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम समाज में एक उत्साह दिखाई पड़ रहा है तथा सोशल मीडिया आदि अनेक माध्यम से सभी लोग एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद भेज रहे हैं। रमजान के महीने में तरावीह के माध्यम से कुरान शरीफ की मुकम्मल तौर पर तिलावत की जाती है,पूरी कायनात के साथ-साथ अपनों के लिए भी दुआएं मांगते हुए सवाब पहुंचाया जाता है।

Advertisment
Advertisment