/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/DQPbFIYodvluRgjMlEg1.jpg)
घटना की सूचना पर पहुंची सीओ सदर Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने बाद आरोपी पति ने खुद के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर लिया। घटना नागफनी थाना क्षेत्र के झारखंडी मंदिर इलाके की बताई जा रही है। आनन फानन में घायल महिला और उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को सूचना पाकर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया भी जिला अस्पताल पहुंची हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/odKYeQ9IKvRVqVZ8Fj9z.jpg)
पत्नी पर धारदार हथियार से हमला,फिर खुद की गर्दन रेती
अब से 15 वर्ष पहले नागफनी थाना क्षेत्र स्थित झारखंडी मंदिर के पास रहने वाली पूजा की शादी नजीबाबाद के शेखुपुरा के रहने वाले विपिन पुत्र नत्थू के साथ हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी के तीन बच्चे भी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विपिन आए दिन अपनी पत्नी पूजा के साथ मारपीट करता था। इसी से नाराज होकर बीते एक माह पहले पूजा नाराज होकर अपने मायके नागफनी थाना क्षेत्र आ गई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/H4cqBCkh4Pk3upzaso0m.jpg)
घटना आज दोपहर की बताई गई है। जब विपिन शराब के नशे में धुत होकर अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी पूजा को ले जाने की जिद करने लगा। इस पर पूजा को मां ने अपनी बेटी को भेजने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर पति विपिन ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी पति ने धारदार हथियार से अपनी भी गर्दन रेत डाली। आनन फानन में परिजनों द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
यह भी पढ़ें:शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें:जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें:युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल