/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/1000425092-2025-07-14-09-17-04.jpg)
शिव जी को जल अर्पित करते भक्त Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता श्रवण मास के पहले सोमवार को शहर में भोलेनाथ के भक्तों ने आस्था और भक्ति भाव के साथ जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। तड़के से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
108 शिवालयों पर जलाभिषेक किया गया।
नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर मंदिर, गुजराती मोहल्ला के सीताराम मंदिर, आशिया कॉलोनी में नागफनी स्थित ढाप वाला मंदिर, झारखंडी बाबा का मंदिर और प्रसिद्ध 84 घटना मंदिर समेत शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से जल अर्पित किया। गुजराती मोहल्ला स्थित सीताराम मंदिर में विशेष आयोजन के तहत 108 शिवालयों पर जलाभिषेक किया गया। मंदिर को फूलों और रोशनियों से सजाया गया था। वहीं, ढाप वाला मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मान्यता है कि इस मंदिर में जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
झारखंडी बाबा के मंदिर में सबसे पहले कांवड़ियों के जत्थे ने गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया। मंदिर सेवादल और धार्मिक संगठनों ने कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की मदद के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्थाएं कीं। अधिकांश शिवालयों में हरिद्वार से लाया गया गंगाजल विशेष रूप से जलाभिषेक के लिए प्रयोग किया गया।
प्रशासन ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। पुलिस बल मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर मुस्तैद रहा। नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए थे, जिसके चलते शिवालयों के आसपास स्वच्छता व्यवस्था बेहतर नजर आई।श्रवण के पहले सोमवार पर मुरादाबाद में श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति