/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/16ax5kCtctIdrXxcXJpu.jpg)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मछली विक्रेता की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना पाकबड़ा के मोहल्ला कहारों वाला मंदिर निवासी अनिल बाजार में मछली बेचता है। 9 साल पहले उनकी शादी रजनी के साथ हुई थी। अनिल दो बेटे और एक बेटी है। बताया गया कि मंगलवार देर रात रजनी बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। पति अनिल बाहर था। उसी दौरान रजनी कमरे में गई और दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गई। उसके बच्चों की नजर पड़ी तो दहाड़े मार मारकर रोने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए।
लोगों की सूचना पर पति भी पहुंचा
लोगों ने कॉल करके पति अनिल और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक विभाग की टीम बुलाकर एसएचओ ने मौके से जांच पड़ताल कराके साक्ष्य संकलन कराया। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से बातचीत कर जानकारी ली लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। एसएचओ ने बताया कि मौत का कारण पता करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर रजनी की मौत के बाद से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद