/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/R1gXnYhosjsuOCFo53J6.jpg)
स्काउट गाइड प्रशिक्षण के शिक्षिका व छात्राएं
मुरादाबाद। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज के बीएड. विभाग में चल रहे पांच दिवसीय गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं द्वारा बनाए गए शिविरों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: सड़कें, चोक नालियां... जूझ रही जनता
दूसरों की सेवा करना,स्काउटिंग का मूल मंत्र
प्रशिक्षण शिविर के दौरान जो कार्य सीखें है, वह जीवन में सदैव ही काम आएंगे । स्काउटिंग का मूल मंत्र है- दूसरों की सेवा करना, ऐसे ही बच्चे अपने परिवार और देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण आपके लिए बहुमूल्य सिद्ध होगा। उप प्राचार्या प्रोफेसर अंजना दास ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं ने अत्यंत ही परिश्रम से कार्य करके सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। शिविर के अंतिम दिवस पर उप्र भारत स्काउट गाइड की एलओसी ने बिना बर्तन के भोजन पकाना,शिविर निर्माण, गैजेट बनाना, रंगोली, टोली निरीक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि: गूंज रहा है हर-हर महादेव
इस मौके पर यह भी मौजूद रहे
उप्रशिक्षण शिविर में सरोजिनी नायडू टोली ने प्रथम,अहिल्याबाई टोली ने द्वितीय व किरण बेदी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर का आयोजन बीएड विभाग की रेंजर प्रभारी प्रोफेसर एकता भाटिया द्वारा किया गया,तथा गाइडिंग शिविर में सम्मिलित होकर छात्राओ को प्रेरित किया। शिविर में बीएड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशु सरीन, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर कविता भटनागर ,डॉ. सुनीति लता, शिवि व्यास एवं महाविद्यालय की अन्य सभी शिक्षिकाये उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी
यह भी पढ़ें:Moradabad:अमेंडमेंट बिल वापस करने को वकील लामबंद, डीएम को ज्ञापन सौपा