/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/wRQ0XSwIsuvjlolxEbwX.jpg)
टूटी सड़कों की समस्या बताते स्थानीय लोग।
शहर का नाम भले ही स्मार्ट सिटी में हो, मगर जन समस्याओं के कारण स्मार्ट नहीं बन पाया। महानगर के लोगों को टूटी सड़कों पर पड़ी गंदगी और बजबजाती नालियों से उठने वाली दुर्गंध के बीच ही सांस लेनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
वार्ड-42 में लगा गंदगी का अंबार
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 42 का निरीक्षण किया, तो यहां गंदगी के अंबार लगे मिले। यहां संकरी गलियों में बजबजती नालियों की सफाई कम ही होती है, जिस वजह से लोग इन परेशानियों के बीच ही जीने को मजबूर है। अब ना तो कोई नगर निगम का अधिकारी सुनवाई कर पाता है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस ओर झांकने आता है। इस वार्ड में कदम-कदम पर सड़क उखड़ी पड़ी है, जिस वजह से कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/H9AD1OcQvQzdUCZF4khu.jpg)
बालाजी मंदिर से कमल टॉकीज तक टूटी पड़ी सड़कें
दरअसल वार्ड 42 में अधिकांश सड़के टूटी पड़ी है। यहां जैन मंदिर से खालसा रोड पर चलते ही अस्थाई कूड़ा घर है, जहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है। यहां रहने वाले लोगों को कूड़े से उठने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है और लोगों के बीच बीमारी उत्पन्न होने का डर बना रहता है। वहीं खालसा में तो मंदिर के सामने वाली गली में सीवेज चोक हो गई है, जिस वजह से कभी भी जल भराव की समस्या लोगों को जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं बालाजी मंदिर से कमल टॉकीज रोड तक जगह-जगह सड़क टूटी पड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है की जनप्रतिनिधि इलेक्शन के टाइम पर तो नजर आए थे मगर जब से जीते हैं उसके बाद से एक दिन भी ना तो लोगों की समस्या को जाना और ना ही इस और आते हैं।
यह भी पढ़ें:Big Froud: पुलिस वाले दिलायेंगे पांच करोड़, दर्ज की एफआईआर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/xSYfipOJ2gXIwCszg2VU.jpg)
स्थानीय निवासी लोकेश गोयल का कहना है कि सड़कों का इतना बुरा हाल है कि जगह-जगह टूटी पड़ी हैं कई बार पार्षद से कहा लेकिन पार्षद चुनाव लड़ने के बाद आज तक झांकने भी नहीं आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/D7oTgq8D1dLFOG21bloH.jpg)
स्थानीय निवासी मुकेश का कहना है कि जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है, बरसात में जल भराव जैसी समस्या भी हो जाती है। फिलहाल जन प्रतिनिधि को समस्या पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द समस्या का हल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Moradabad: नगर निगम प्रशासन ने बैकरी प्रतिष्ठान सील किया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/VmoY7qn2mdLNORaauCZS.jpg)
स्थानीय निवासी अजय कुमार का कहना है कि लोग पिछले कई महीनो से समस्याओं के बीच जीने को मजबूर है यहां पर जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है इतना ही नहीं स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलता जिस वजह से गली में अंधेरा पड़ा रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/3BxA2cbkme9QcCmQoJ4I.jpg)
स्थानीय निवासी शलभ सक्सेना का कहना है कि वार्ड में सभी जगह सड़कों का खस्ता हाल है कई बार स्थानीय पार्षद से समस्या के बारे में अवगत कराया मगर आज तक पार्षद झांकने भी नहीं आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/44AMQ8icBgi4UMZHQLFc.jpg)
स्थानीय निवासी सचिन का कहना है कि मंदिर के सामने वाली गली में सीवेज लाइन चौक पड़ी है जिस वजह से आए दिन जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है कई बार पार्षद से सफाई करने के लिए कहा मगर सफाई आज तक नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/1aKBUgibRxzzbx9tImH5.jpg)
दुकानदार फहीम का कहना है कि दुकान के सामने कूड़ा पड़ा रहता है यहां पर सड़के टूटी हुई है सफाई कर्मी भी साफ सफाई एक-एक-दो दिन पर करते हैं जिस वजह से हम लोग काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/b8Q3mZUoBGiOMZFPqQF4.jpg)
दुकानदार अरुण गुप्ता का कहना है कि पिछले कई महीनो से रोड जगह-जगह से टूटी पड़ी है आए दिन स्कूल के बच्चों की रिक्शा पलट जाती हैं लोग स्कूटी से गिर जाते हैं, मगर अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/sGJiVdy12RsyC7a3D4HH.jpg)
स्थानीय निवासी मुकेश अग्रवाल का कहना है कि हमारी दुकान के आगे ही कई महीनो से रोड टूटी पड़ी है आए दिन कोई ना कोई गिरता रहता है। इतना नहीं नाले साफ न होने की वजह से बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि: गूंज रहा है हर-हर महादेव
स्थानीय पार्षद जैनब का कहना है कि मैने अपने क्षेत्र में सभी कार्य करा दिए है। क्षेत्र में करीब चार से पांच ट्यूबैल लगवाए हैं। हमारे क्षेत्र में करीब तीन से चार स्थाई कूड़ा घर हैं। शिव मंदिर के पास टूटी सड़क का निर्माण शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही बालाजी मंदिर और खालसा में टूटी सड़कों का जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा। हमारे वार्ड की जनसंख्या करीब दस हजार से अधिक है। वार्ड में 20 से अधिक सफाई कर्मी है,जो नियमित सफाई करने आते हैं। फिलहाल क्षेत्र में जो काम बाकी रह गए है,उनके प्रस्ताव भेज दिए गए है। जल्द ही उन्हें भी पूरा करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Diarrhea program:पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना प्राथमिकता