Advertisment

बाइक पर पांच लोग कर रहे थे यात्रा, कार से टक्कर लगने में दो मासूमों की गई जान

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सिरसवां दोराहे के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो मासूमों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Anupam Singh
ूकेकिहइ द

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सिरसवां दोराहे के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो मासूमों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कार भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। यहां बता दें कि बाइक पर कुल पांच लोग यात्रा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते

यह पांच थे बाइक पर सवार

रामपुर जिले के लाम्बाखेड़ा टांडा निवासी मोनिस बाइक चला रहा था। बाइक पर उसकी बहन शाहीन (27) पत्नी नफीस, भाभी मोमीना (25) पत्नी मानिक, छह माह का भांजा माही और डेढ़ साल की भतीजी जुमैरा भी सवार थे। सिरसवां दोराहे से गुजरते वक्त पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे शाहीन की गोद में बैठा छह माह का माही और मोमीना की गोद में बैठी डेढ़ साल की जुमैरा सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:Moradabad: खड़ी कार अचानक बनी आग का गोला,मची अफरातफरी

भाग निकला कार चालक

दुर्घटना में शाहीन के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि मोमीना और मोनिस को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे खाई में पलट गई, चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Advertisment

पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है। 

Advertisment
Advertisment