/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/OrlaCpy5SbarYpIGj1gX.jpg)
सिविल लाइंस स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के खड़ी कार बनी आग का गोला।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह कार कई दिनों से लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी।इस मारुति स्टीम कार में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते
आवासीय परिसर में खड़ी गाड़ी में लगी आग
पीडब्ल्यूडी आवासीय कॉलोनी में खड़ी कार में आग लग गई जिसके बाद क्षेत्रवासियों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया और आग को बुझाया गया।
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
खराब कार को क्यों छोड़ गए इंजीनियर साहब
जिस गाड़ी में आग लगी है, वो बरेली में तैनात किसी चीफ इंजीनियर के नाम पर रजिस्टर्ड बताई गई है। बड़ी बात यह भी है कि जब इंजीनियर साहब को पता था कि कार खराब है, तो उसको ठीक क्यों नहीं कराया गया। यह इंजीनियर साहब किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहे थे।फिलहाल फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया है। अगर फायर ब्रिगेड समय से न पहुंचती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दी जानकारी
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी देर पहले सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बरेली में एक विभाग में तैनात मुख्य अभियंता की गाड़ी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग परिसर में यह गाड़ी खड़ी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कोई नुकसान भी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:शहर में चर्चित हुआ स्ट्रीट डॉग की हत्या का मामला, दर्ज कराये गये एफआईआर